चरवा के बड़े गांव में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से युवक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए।
![]() |
| ट्रैक्टर पलटने से खेत में पड़े युवक |
नजरपुर गांव में राजू (28) पुत्र वकील निवासी मन्दर (प्रयागराज) अपने साथी सूरज और विकास के साथ भह्वे से ईंट लादकर नजरपुर में ईंट उतारने गए थे। इसी दौरान बड़े गांव के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में राजू और उसके साथी घायल हो गए।
सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान राजू की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

Post a Comment