थाना चरवा के समदा में आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ की मौत परिवार में मचा कोहराम
![]() |
| आकाशीय बिजली गिरने से चरवाहा की मौत |
अमन केसरवानी/ टुडे इंडिया प्लस
जनपद कौशांबी के थाना पिपरी क्षेत्र के समदा गांव में अचानक तेज बारिश के चलते आकाशीय बिजली गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अधेड़ की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जनपद कौशांबी के थाना चरवा के समदा निवासी सौखीलाल (50) मजदूरी करके परिजनों का भरण पोषण करता था। सौखीलाल ने दो भैंस पाल रखी थी। रविवार को वह भैंसों को चराने के लिए खेतों की ओर गया था। अचानक बारिश होने पर वह मवेशियों को छोड़कर महुआ के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी। तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने से सौखीलाल चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खेतों में काम कर रहे लोगों ने देखा तो वह भागकर पहुंचे। सूचना परिजनों को दी गई। बेटा महेंद्र व परिजन भागकर पहुंचे। शव देखते ही रोना-पीटना मच गया। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसी तरह बलीपुर टाटा में आकाशीय बिजली गिरने से डब्लू की भैंस झुलस गई। जिससे उसकी मौत हो गई।

Post a Comment