सिंहपुर में दीवार में सेंध मारकर चोरों ने घर से हजारों का सामान कीया पार परिवार के उड़े होश 


दीवार में सेंध मारकर चोरों ने घर से हजारों का सामान किया पार 


*अमन केसरवानी,टुडे इंडिया प्लस 7007468543*


जनपद कौशांबी के थाना पिपरी क्षेत्र के सिंहपुर गांव में दीवार में सेंध मारकर घर से चोरों ने किया हजारों का सामान पार।


चोरी की सूचना पर तत्काल पहुंची पिपरी पुलिस



देवनाथ यादव पुत्र छेदी लाल यादव निवासी सिंहपुर थाना पिपरी जनपद कौशांबी का रहने वाला है। खेती-बारी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है।वह बीती रात अपने आंगन में सो रहा था। तभी देर रात चोरों ने सेंध मारकर बक्सा में रखे सामान ₹5000 नगद तीन पाव चांदी एवं एक तोला सोना चोरों ने पार कर दिया। जब सुबह पीड़ित परिवार ने सामान बिखरा देखा तो उसके होश उड़ गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुटी। हालंकि चोरी की घटना से आसपास के क्षेत्रों में मचा हड़कंप।

Post a Comment

Previous Post Next Post