असरफपुर में मां से झगड़ा कर युवती ने फांसी लगाकर दे दी जान परिवार में मचा कोहराम


मां से नाराज होकर युवती ने लगाई फांसी


अमन केसरवानी/ टुडे इंडिया प्लस



जनपद कौशांबी के थाना क्षेत्र के अशरफपुर गांव में युवती ने फांसी लगाकर दी जान परिवार में मचा कोहराम। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


थाना कौशाम्बी के उरई अशरफपुर की पूजा पुत्री मुरली घर से पारिवारिक कलह की वजह से मां से झगड़ा करके जय स्वरूप चौरसिया की बाग की तरफ भागी।जिसकी जानकारी होते ही उसका पिता मुरली भी उसके पीछे भागा। लेकिन तब तक वह आम के पेड़ पर चढ़ कर के डाल में अपना दुपट्टा बाध कर गले में फसा कर पेड़ से नीचे कूद गई। और जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।जिसके बाद उसका पिता मुरली भी पहुंच कर शोर किया तो ग्रामीण पहुंच कर उसकी लाश को नीचे उतारे कुछ देर कौशाम्बी पुलिस को जानकारी हुई। और मौके पर पहुंच कर पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दीया।

Post a Comment

Previous Post Next Post