अब हर प्रमुख चौराहे चौराहे पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा रखी जाएगी लोगों की गतिविधियों पर नजर,





मंझनपुर। आपरेशन त्रिनेत्र अब शहर के बाद गांव तक पहुंचेगा। गांव के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। अब हर पल, हर जगह, हर अपराधी पर तीसरी आंख की नजर होगी। शहर हो या फिर गांव अपराधी पुलिस की पकड़ से नहीं बच सकेगा। शासन का फरमान आने के बाद प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है।


अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो वह अब पुलिस की पकड़ से नहीं भाग सकेगा। अपराधियों पर शिकंजा कसने व बहू-बेटियों के साथ जन मानस की सुरक्षा के लिए सरकार ने नई पहल शुरू की है। शहर के बाद अब गांवों में आपरेशन त्रिनेत्र अभियान चलेगा। गांव के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जो हर पल, हर जगह, हर अपराधाी पर पैनी नजर रखेगें। अब गांव के प्रमुख चौराहे व गलियों में तीसरी आंख की पैनी नजर होगी। अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने पंचायती राज विभाग के साथ जिलाधिकारी को पत्र भेज पब्लिक एड्रेस सिस्टम को लागू करने का फरमान जारी किया है। शासन का फरमान आने के बाद प्रशासन ने पहल तेज कर दी है।


गांव के इन स्थानों पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे


● समुदायिक शौचालय


● ग्राम सचिवालय


● प्राथमिक-उच्च प्राथमिक विद्यालय


● ग्राम पंचायत के मुख्य मार्ग


● निकास द्वार


● प्रमुख चौराहे, तिराहे, व्यस्तम गलियां


राज्य वित्त आयोग की धनराशि से क्रय किया जाएगा सिस्टम सीसीटीवी कैमरे के साथ सोलर सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टीविटी लगवाए जाने तथा उसे क्रियाशील रखने में आने वाले व्यय का भुगतान ग्राम पंचायत के राज्य वित्त से किया जाएगा। इसके लिए संबधित जिम्मेदारों को अपर मुख्य सचिव ने बिन्दुवार फरमान जारी कर दिया है।


एकीकृत पुलिस कमांड एवं कंट्रोल सिस्टम से जुड़ेंगे गांव


दोआबा में 451 ग्राम पंचायतें है। इन ग्राम पंचायतों के प्रमुख स्थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। इसके बाद सभी को एकीकृत पुलिस कमांड व कंट्रोल सिस्टम से जोड़ा जाएगा। सीसीटीवी कैमरे की क्षमता पर्याप्त स्टोरेज के साथ रात की साफ छवि की होगी। ताकि जरूरत पड़ने पर पुलिस को तत्काल फीड बैंक मिल सके।




जानें क्या बोले कौशांबी एसपी 


शहर व कस्बों में आपरेशन त्रिनेत्र को क्रियाशील कर दिया गया है। अब गांव की बारी है। गांव की गलियों और चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लग जाने के बाद एक ओर जहां आवाम को सुरक्षा प्राप्त होगी। वहीं अपराधियों तक पहुंचने में पुलिस को भी सहूलियत मिलेगी।


बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एसपी

Post a Comment

Previous Post Next Post