पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण, रिक्रूट आरक्षियों की सुविधाओं का लिया जायजा


अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस कौशांबी ( 7007468543)


कौशांबी। जनपद के पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने मंगलवार को पुलिस लाइन का भ्रमण कर वहां चल रही नवचयनित रिक्रूट आरक्षियों की ज्वाइंट ट्रेनिंग कोर्स (JTC) की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षणरत जवानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं और आवश्यकताएं जानीं।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बैरकों, मेस और अन्य आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता को लेकर विशेष रूप से गहनता से जांच की और मेस प्रबंधन को निर्देशित किया कि जवानों को स्वच्छ, संतुलित और पौष्टिक भोजन समय पर उपलब्ध कराया जाए।

प्रशिक्षणरत आरक्षियों से किया संवाद

श्री राजेश कुमार ने प्रशिक्षण ले रहे आरक्षियों से वार्ता कर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और सेवा भावना के मूल्यों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण केवल शारीरिक और तकनीकी दक्षता का माध्यम नहीं, बल्कि एक सशक्त, संवेदनशील और जवाबदेह पुलिसकर्मी बनने की नींव है।

अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रशिक्षण के दौरान किसी भी स्तर पर संसाधनों की कमी या अव्यवस्था न हो। उन्होंने जोर दिया कि भविष्य की कानून व्यवस्था की रीढ़ बनने जा रहे इन आरक्षियों को हर संभव सुविधा और अनुशासित वातावरण उपलब्ध कराया जाए।

जनहित में सशक्त संदेश

पुलिस अधीक्षक का यह निरीक्षण जनपद में पुलिस प्रशिक्षण की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल मानी जा रही है। इससे न सिर्फ आरक्षियों का मनोबल बढ़ा है, बल्कि आमजन में भी पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास और सकारात्मक संदेश गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post