न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ काफी मेहनत के बाद गैंग रेप का मुकदमा, पीड़ित परिवार को मिली राहत
![]() |
| न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा |
अमन केसरवानी/ टुडे इंडिया प्लस
जनपद कौशांबी के थाना सराय अकील क्षेत्र के एक मोहल्ले की विवाहिता के साथ पड़ोसी गांव के एक युवक ने दुराचार किया था जिसके मामले में पीड़ित ने थाने में शिकायत की थी मगर कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई थी पीड़ित महिला ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और आपको बता दें कि आखिरकार महिला को न्यायालय के आदेश पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की विवाहिता ने बताया कि पड़ोसी गांव के एक युवक का उसके घर आना जाना था। दो महीने पहले साथी के साथ घर पर पहुंचा। घर में अकेली देख दोनों ने उसके साथ दुराचार किया। इसके बाद पिटाई करते हुए नकदी व गहने भी उठा ले गए। घटना की जानकारी घर लौटे पति को देते हुए दूसरे दिन पीड़िता थाने पहुंची और मामले की नामजद शिकायत पुलिस से की। आरोप है कि पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। पीड़िता अदालत पहुंची। अदालत के आदेश पर शनिवार को पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है

Post a Comment