शांति समिति  की बैठक सराय अकील में संपन्न


सराय अकील मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न


मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न


अमन केसरवानी/ टुडे इंडिया प्लस

जनपद कौशांबी:आगामी 28 एवं 29 जुलाई को मनाए जाने वाले मुहर्रम पर्व को लेकर रविवार को सराय अकिल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता सीओ व प्रभारी निरीक्षक के द्वारा की गाई।

सराय अकील में मोहर्रम पर्व को लेकर सीओ दे रहे लोगों को राय


आगामी मोहर्रम के पर्व को लेकर आज रविवार को चायल क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण एवं प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह एवं नगर अध्यक्ष अनूप सिंह ने थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की बैठक के दौरान थाना क्षेत्रों के अलग-अलग जगहों के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोग उपस्थित रहे वही साथ ही चायल सीओ व प्रभारी निरीक्षक ने कहा की कोई भी व्यक्ति शांति भंग करने की कोशिश नहीं करेगा।सभी लोग शांति पूर्ण वातावरण में भाई चारगी के साथ इस पर्व को  पर्व मनाएंगे। हालंकि की पूर्व निर्धारित रास्ते पर ही जुलूस निकलेगा।हर टीम में 20 लोग ग्रुप बनाकर जिम्मेदारी के साथ मौजूद रहेंगे। उन्होने  यह भी कहा की किसी भी तरह के अफवाह या फिर संदेश की सूचना अविलंब स्थानीय प्रशासन को दें । इसके साथ ही पर्व को लेकर जारी निर्देश का पालन करते हुए पर्व को मनाएं वही उन्होने यह भी कहा की व्हाट्स एप्प या फिर फेसबुक सहित अन्य संसाधनों से मिले संदेश पर ध्यान न दें। यदि ऐसी किसी तरह की जानकारी आपको मिलती है तो यह सुचना स्थानीय प्रशासन को दें। हम आपकी सेवा में 24 घंटे हाज़िर है। वही नगर अध्यक्ष ने सभी लोगों से मिलजुलकर पर्व मनाने की अपील किया। उन्होंने कहा कि सभी को अपना दायित्व समझना होगा। इसलिए सभी लोग आपस में मिलजुल कर इस पर्व को  मनाएं। वही बारी-बारी करके आए हुए लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं जैसे पेड़ एवं बिजली की लटक रहीं तारों की समस्या को भी अवगत कराया वहीं बैठे अधिकारियों ने उनकी समस्याओं के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।




Post a Comment

Previous Post Next Post