पुरखास में सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान युवक की मौत परिवार में मचा कोहराम


अमन केसरवानी/ टुडे इंडिया प्लस


पुरखास में मृतक युवक के रोते बिलखते परिजन 


जनपद कौशांबी के थाना सराय अकील क्षेत्र के पुरखास के चहेटि बस्ती में रहने वाले युवक की पुरखास चौराहे पर सड़क हादसे में मौत हो गई।जिससे परिवार में कोहराम सा मच गया। वही सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।

मृतक के परिवार से बातचीत करते सीओ चायल 


मोहम्मद समीम पुत्र सहजादे खा,उम्र 35 निवासी पुरखास चहेटी बस्ती थाना सराय अकिल जनपद कौशांबी का रहने वाला है।मजदूरी करने के साथ-साथ ड्राइवरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। आज शनिवार को समय 2:00 बजे वह घर से पुरखास चौराहे की दुकान पर ठंडा लेने के लिए गया हुआ था। वहां से वापस आते समय उसकी गाड़ी अचानक बंद हो गई।और पुरखास चौराहे के पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रही दो पहिया ने उसे टक्कर मार दिया। टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से हालत गंभीर देख उसे प्रयागराज के एक एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया।वहीं जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम सा मच गया वही आपको बता दें कि सूचना पर तत्काल सराय अकिल प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए थे की इसी दौरान सीओ चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण भी पहूंच गए और परिवार वालो से मिलकर मामले की जांच पड़ताल में जुटे।वही मृतक युवक के 1 बेटे व 1 बेटी थी। हालांकि परिवार वालों का ग्राम प्रधान मायाराम का पुरवा के ऊपर गंभीर आरोप परिवार वालों ने लगाया है।हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post