दो दिन से लापता महिला की कुएं में मिली लाश, इलाके में सनसनी
चरवा क्षेत्र के अरई सुमेरपुर गांव की घटना, स्वजनों में मचा कोहराम

अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस कौशांबी ( 7007468543)


चायल (कौशांबी), संवाददाता।
चरवा थाना क्षेत्र के अरई सुमेरपुर गांव स्थित एक पानी भरे कुएं में गुरुवार की दोपहर एक महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान करारी क्षेत्र के अडहरा गांव निवासी रेखा (30) पत्नी रंजीत के रूप में हुई है, जो बीते दो दिनों से लापता थी। शव मिलने की सूचना पर मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी और स्वजनों में कोहराम मच गया।

रेखा देवी 24 जून को दोपहर करीब 3 बजे अपने घर से लापता हो गई थी। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे चरवाहे जब बकरियां चरा रहे थे, तभी अरई सुमेरपुर गांव (नट का डेरा) स्थित बीरन की जमीन में बने कुएं में उन्हें महिला का शव उतराता दिखाई दिया। यह नजारा देखकर चरवाहों के होश उड़ गए।

शव की जानकारी होते ही गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। थोड़ी ही देर में मृतका के परिजन भी खोजबीन करते हुए वहां पहुंच गए। मृतका के पति रंजीत ने उसके कपड़ों और चेहरे से उसकी पहचान की।

सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने शव को कुएं से बाहर निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों में मचा कोहराम
पत्नी का शव देखकर रंजीत बदहवास हो गया, वहीं अन्य परिजन रो-रो कर बेहाल हैं। फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने स्वजनों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post