एसपी कार्यालय में जनसुनवाई, पुलिस अधीक्षक ने शिकायतों को गंभीरता से लिया

कौशांबी। आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक कौशांबी श्री राजेश कुमार ने की।

इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी-अपनी शिकायतें एवं समस्याएं पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखीं। श्री राजेश कुमार ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित, निष्पक्ष व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जनता की शिकायतों के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी स्तर पर अनावश्यक विलंब या उदासीनता पाई जाती है, तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय होगी।

जनता में दिखा भरोसा

जनसुनवाई में भाग लेने आए लोगों ने पुलिस अधीक्षक के इस प्रयास की सराहना की और भरोसा जताया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा।

पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वह प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लें और शिकायतकर्ता को समाधान की स्पष्ट जानकारी भी दें।


Post a Comment

Previous Post Next Post