दो नाबालिग बहनों को सराय अकिल पुलिस ने 6 दिन बाद पटेल चौराहे से किया सकुशल बरामद


अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस कौशांबी ( 7007468543)

कौशाम्बी, 24 जून 2025: थाना सराय अकिल पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो नाबालिग बहनों को 6 दिन बाद पटेल चौराहे से सकुशल बरामद कर लिया। दोनों लड़कियां 18 जून 2025 को घर से खेत पर घूमने के लिए निकली थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने ग्राम चितापुर निवासी एक युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।


पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक विशेष टीम गठित कर निष्पक्ष विवेचना और लड़कियों की तलाश के लिए निर्देश दिए। सराय अकिल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज की मदद से सघन तलाशी अभियान चलाया। मंगलवार, 24 जून 2025 को दोपहर 2:00 बजे मुखबिर की सटीक जानकारी के आधार पर दोनों बहनों को पटेल चौराहे से बरामद कर लिया गया।


*लड़कियों का बयान: माता-पिता की डांट से थीं नाराज*

पूछताछ में दोनों बहनों ने बताया कि वे अपने माता-पिता की मारपीट और डांट-फटकार से नाराज होकर बिना बताए अपनी सहेली दिव्या (परिवर्तित नाम) के घर चली गई थीं और वहीं रह रही थीं। मंगलवार को वे पटेल चौराहे से ऑटो में बैठकर कहीं बाहर जाने की फिराक में थीं। पुलिस ने विधिक कार्यवाही के बाद दोनों लड़कियों को वन स्टॉप सेंटर, मंझनपुर भेज दिया।


*चायल क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी*

चायल क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिगों को सकुशल बरामद कर लिया है। मामले की विवेचना जारी है और सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि बच्चों के साथ संवेदनशील व्यवहार करें ताकि ऐसी घटनाएं न हों।


यह सफलता सराय अकिल पुलिस की तत्परता और समर्पण को दर्शाती है, जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली है।


Post a Comment

Previous Post Next Post