मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, अधिकारियों ने दिया सौहार्द बनाए रखने का संदेश
अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस कौशांबी ( 7007468543)
अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस कौशांबी ( 7007468543)
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से मंगलवार शाम 6 बजे थाना संदीपनघाट क्षेत्र में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी चायल ने उपजिलाधिकारी चायल के साथ संयुक्त रूप से की।
इस दौरान क्षेत्र के ताजियादारों, मुस्लिम समुदाय के गणमान्य नागरिकों तथा अन्य सम्भ्रांत व्यक्तियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में संवाद किया गया। अधिकारियों ने मोहर्रम के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी से सहयोग की अपील की।
सम्बंधित को दिए गए दिशा-निर्देश
बैठक में अधिकारियों ने साफ निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतें। जुलूसों, ताजियादारी और मजलिसों के आयोजन में तय नियमों का पालन अनिवार्य होगा। प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्गों का ही उपयोग किया जाए, और समय का विशेष ध्यान रखा जाए।
शांति व सौहार्द बनाए रखने पर जोर
क्षेत्राधिकारी चायल अभिषेक सिंह एवं SDM आकाश सिंह ने कहा कि मोहर्रम का पर्व शांति, संयम और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। सभी समुदायों को एक-दूसरे के धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
स्थानीय लोगों ने दिया सहयोग का भरोसा
स्थानीय नागरिकों एवं ताजियादारों ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत प्रशासन को सूचना दी जाएगी।
Post a Comment